झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: पत्थर माइंस संचालन का ग्रामीणों ने किया विरोध, DC से लगाई काम रुकवाने की लगाई गुहार - बगैया गांव में पत्थर माइंस संचालन का विरोध

पलामू के छतरपुर मुख्यालय स्थित बगैया गांव में ग्रामीण पत्थर माइंस संचालन के विरोध में उतर आए हैं. उनका कहना है कि माइंस के संचालन से यहां के लोगों को काफी परेशानी होगी और इसे लेकर उन्होंने जिला प्रशासन से संचालन रोकने की अपील की है.

Villagers opposed stone mines operation in Palamu
पलामू: पत्थर माइंस संचालन का ग्रामीणों ने किया विरोध

By

Published : Jan 31, 2021, 4:01 PM IST

पलामू: जिले के छतरपुर मुख्यालय क्षेत्र के बगैया गांव में ग्रामीण पत्थर माइंस संचालन के विरोध में उतर आए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना पलामू उपायुक्त, अंचलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को दी गई है और उनसे माइंस का काम रुकवाने की अपील की है.

माइंस को बंद कराने पर अड़े हैं ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि माइंस के आसपास खेती होती है और अपने क्षेत्र को बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है. वहां मौजूद लोग माइंस को बंद कराने पर अड़े हुए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि बगैर ग्राम सभा की मंजूरी के फर्जी तरीके से इस बड़ी आबादी वाले इलाके में माइंस संचालित कराई जा रही है. इस माइंस के चारों ओर उपजाऊ जमीन है, जिन पर खेती बारी कर गांव के लोग अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. बड़ी आबादी वाले इस इलाके में माइंस संचालन से ब्लास्टिंग के दौरान उड़ने वाली डस्ट और पत्थर घरों पर गिरेगी, जिससे जान माल का नुकसान होगा. साथ ही माइंस के करीब 200 से 350 मीटर की दूरी पर विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र भी हैं. इससे बच्चों को भी खतरा है.

ये भी पढ़ें-एक फरवरी को आम बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, अर्थशास्त्री हरिश्वर दयाल ने बजट का साइज बड़ा रहने की जताई उम्मीद

ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया के घर का किया घेराव
इधर, माइंस को लेकर कराई गई आम सभा के विरुद्ध ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया के घर का घेराव भी किया. मुखिया रजिया खान ने कहा कि पूर्व में ग्रामीणों की सहमति के बाद ही आम सभा की गई थी, उस वक्त धरातल स्पष्ट नहीं था. अगर इससे ग्रामीणों को क्षति होने की आशंका है तो अंचलाधिकारी इसकी जांच कर निर्माण कार्य को रोक सकते हैं. वह ग्रामीणों के साथ हैं. वहीं, माइंस संचालक इसे पूरी तरह से वैध बता रहे हैं. उनका कहना है कि यह लीज विभाग की ओर से जांच पड़ताल के बाद दी गई है और उन्हें खनन का भी अधिकार प्राप्त है. इससे मानव जीवन पर किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा. लोगों का पूरा ख्याल रखा जाएगा. मामले में छतरपुर सीओ राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि अभी तक उन्हें ग्रामीणों से कोई जानकारी नहीं मिली है. सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details