पलामू:माइनिंग के कारण खराब हुए रोड को ग्रामीणों ने खुद से मरम्मत करना शुरू कर दिया है. दरअसल, कुछ दिनों पहले पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के झरहा में रोड के विवाद को लेकर ग्रामीण और माइनिंग कंपनियों के बीच विवाद हुआ था. विवाद के बाद दोनों में झड़प भी हुई. अब ग्रामीण इलाके में खुद से ही रोड की मरम्मत कर रहे हैं. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर ही इलाके के रोड को मरम्मत करने का आदेश जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें-माइंस संचालक और ग्रामीणों में झड़प, लाइसेंसी हथियार से फायरिंग, रोड टूटने का विरोध कर रहे थे ग्रामीण
झरहा के इलाके में करीब दो किलोमीटर रोड की ग्रामीण खुद से श्रमदान कर मरम्मत कर रहे हैं. यह रोड इलाके में झरहा, बलरा, डुमरी समेत कई गांव को जोड़ती है. कुछ महीने पहले यह रोड टूट गई थी. ग्रामीण उमेश प्रजापति ने बताया कि रोड पर माइनिंग की गाड़ियां चली थी जिस कारण रोड टूट गया था. अब ग्रामीण एकजुट होकर रोड की मरम्मत कर रहे हैं. रोड के गड्ढों को भरा जा रहा है ताकि टेंपू आदि का परिचालन हो सके.
ग्रामीणों ने बताया कि इसी रोड से गांव के स्कूल के बच्चे समेत कई लोग आते जाते हैं. मरम्मत कार्य का नेतृत्व सुखाड़ी मिस्त्री, विवेश पांडेय जगदीश प्रसाद, कामता प्रसाद, सोनकलिया कुअर, शांति देवी, प्याजू सिदिकी समेत कई ग्रामीण कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वह काफी लंबे समय से खराब रोड में कारण परेशान हैं. रोड सही नहीं रहने से गांव के बच्चे को स्कूल जाने में परेशानी होती है, जबकि ग्रामीणों का इलाज भी नहीं हो पता है. ग्रामीण खुद से अपने ट्रैक्टर का इस्तेमाल और पैसा लगाकर मरम्मत करवा रहे हैं.