झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: जंगली हाथियों का उत्पात, पटक-पटक कर 3 को मार डाला

पलामू के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथी आंतक मचाए हुए है. सोमवार को हाथियों ने गांव के कई पशुओं को पटक-पटक कर मार डाला. वन विभाग ने घटना का जायजा लिया और मुआवजा देने का भरोसा दिया है.

मायूस किसान

By

Published : Aug 20, 2019, 7:30 AM IST

पलामू: जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के गांवों में जंगली हाथी आतंक मचाए हुए है. गोलापत्थर और मोहम्मदगंज गांव में जंगली हाथियों का झुंड भटकते हुए घुस गया. हाथियों ने मचाते हुए गांव के कई पशुओं को पटक कर मार डाला. साथ ही फसलों को बर्बाद कर दिया.

हाथियों ने गोलापत्थर निवासी झुबल यादव के घर में बंधी 2 गाय और विनय रजवार की एक भैंस को पटक-पटक कर मार डाला. वहीं खेत में लगे फसलों को रौंद कर बर्बाद कर दिया. पशुपालकों के मुताबिक अन्य मवेशी भाग निकलें अन्यथा उन्हें भी हाथी मार डालते.

ये भी पढ़ें:- गुमला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पशुपालकों और किसानों को क्षति की भरपाई के लिए मुआवजा देने की बात कही है. अधिकारी ने कहा कि विभाग द्वारा हाथियों पर काबू के लिए एक टीम को गांव में भेजा जाएगा, ताकि आगे से कोई ऐसी घटना न घटे. हाथियों के आतंक से मोहम्मदगंज के कादलकुर्मी, गोलापत्थर समेत कई गांव के किसान और पशुपालक परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details