झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: ग्रामीणों ने किया हिरण का शिकार, वन विभाग ने 8 किलो मांस किया बरामद - पलामू में हिरण का शिकार

मोहम्मदगंज वन प्रक्षेत्र के मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां हिरन के शिकार का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची, लेकिन आरोपी भाग गए. वनकर्मियों ने हिरण के सिर, सींघ, खाल सहित करीब 8 किलो मांस बरामद किया.

villagers-hunt-deer-in-palamu
ग्रामीणों ने किया हिरण का शिकार

By

Published : Jan 16, 2021, 6:02 PM IST

पलामू: जिले के मोहम्मदगंज थानान्तर्गत कादल कुर्मी गांव के परहिया टोला में लोगों ने हिरण को पकड़कर उसे मार डाला. ग्रामीण हिरण का मांस बेचने की फिराक में थे. हिरण का मांस काटने का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग मोहम्मदगंज के वनरक्षी वहां पहुंचे.

मोहम्मदगंज वन प्रक्षेत्र के वनरक्षी मिथलेश कुमार ने 1 सहयोगी के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. वनरक्षी के पहुंचने की खबर मिलते ही हिरण का शिकार करने के आरोपी भाग गए. वनकर्मियों ने परहिया टोला स्थित अरहर के खेतों से हिरण के सिर, सींघ, खाल सहित करीब 8 किलो मांस बरामद कर विश्रामपुर वन कार्यालय ले गए. वन विभाग के वनरक्षी मिथिलेश कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों ने निर्देशानुसार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें-टीकाकरण को लेकर भ्रांतियां खत्म हो रहीं हैं, कोरोना का टीका सभी लेंः सरयू राय
उन्होंने बताया कि इस मामले में कृष्णा परहिया, महेन्द्र परहिया, सीताराम परहिया, सुनर परहिया, मंदीप परहिया, वैद्यनाथ परहिया, अनिल परहिया के घटना में शामिल होने की जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details