पलामू: जिले के तरहसी में अवैध संबंध के आरोप में एक युवक को खंभे से बांध कर पिटाई की गई. पुलिस ने युवक की जान बचाई. जिसके बाद इलाज के लिए PMCH में भर्ती करवाया गया है. साथ ही पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जिले के तरहसी थाना क्षेत्र टरिया गांव में एक युवक को ग्रामीणों ने अवैध संबंध में आरोप में बिजली के खंभे से बांध कर पिटाई की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की जान बचाई. बता दें कि युवक पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. ग्रामिणों की पिटाई से युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसके बाद इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.