पलामू: डालटनगंज में रेलवे में सीनियर पीडब्ल्यूआई के पद पर अभय कुमार सिन्हा (Senior PWI Abhay Kumar Sinha) तैनात है, उनका सरकारी क्वार्टर डालटनगंज रेलवे स्टेशन कॉलोनी (Daltonganj Railway Station Colony) में ही है. अभय सिन्हा और उनकी पत्नी मिताली सिन्हा के बीच करीब 12 वर्षों से विवाद चल रहा है. पूरा मामला न्यायालय में है. मिताली सिन्हा मंगलवार को अचानक अपने पति अभय कुमार सिन्हा के सरकारी क्वार्टर में पहुंची थी. उन्होंने पति के बेडरूम में दूसरी महिला को देखा. मिताली सिन्हा ने महिला से पूछताछ की तो महिला ने खुद को अभय सिन्हा का रिश्तेदार बताया. बाद में दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट की नौबत आ गई.
ये भी पढ़ें-BDO साहब को इश्कबाजी पड़ी महंगी, जमकर हुई कुटाई
बच्चो के दस्तावेज के लिए पहुंची थी पत्नी
अभय सिन्हा जमशेदपुर के रहने वाले हैं, जबकि उनकी पत्नी रामगढ़ की रहने वाली है. करीब 12 वर्ष पहले दोनों की शादी हुई. अभय कुमार सिन्हा और मिताली के दो बच्चे हैं. मिताली सिन्हा ने बताया कि वह बच्चों के कुछ कागजात स्कूल देने पहुंची थी. मगर उन्हें पता चला कि उनके पति के सरकारी क्वार्टर में कोई और महिला रह रही है. वह क्वार्टर में गई तो देखा कि कोई और महिला वहां मौजूद थी.
रामगढ़ कोर्ट में चल रहा है केस