झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में म्यूजिक वीडियो के साथ मतदान जागरूकता की पहल, गाने के जरिए कहा- ई मौका छोड़ल ठीक नइखे - चुनाव प्रचार

जिला निर्वाचन पदाधिकारी निर्देशन में 3 मिनट, 10 सेकेंड का वीडियो जारी किया गया है. यह वीडियो पलामू वासियों को स्थानीय भाषा में मतदान के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है.

चुनाव जागरूकता

By

Published : Nov 24, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 7:41 PM IST

पलामू: सुन भइया, सुन बहना, सुन ई-मौका छोड़ल ठीक नइखे, करे पूरा पलामू पुकार ई-मौका छोड़ल ठीक नइखे. यह गीत पलामू वासियों के कानों में गुंजेगा. यह संभव हो पाया है पलामू के जिला निर्वाचन पदधिकारी और उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के प्रयास से.

देखें वीडियो

3 मिनट का वीडियो
जिला निर्वाचन पदाधिकारी निर्देशन में 3 मिनट, 10 सेकेंड का वीडियो जारी किया गया है. यह वीडियो पलामू वासियों को स्थानीय भाषा में मतदान के लिए जागरूक और प्रेरित कर रहा है. इस म्यूजिक वीडियो में जिला निर्वाचन पदाधिकारीसहित 5 वर्ष की बच्ची से लेकर 80 वर्ष के बुर्जुग भी मतदान के लिए जागरूक करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-15 मिनट तक आसमान में मंडराता रहा बाबूलाल मरांडी का हेलीकॉप्टर, JVM करेगा इलेक्शन कमिशन से जांच की मांग

मतदान करने की अपील
वीडियो में पलामू में विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर आयोजित विभिन्न गतिविधियों की शूटिंग की गई है. वीडियो को बनाने में स्वीप के डिस्ट्रिक्ट आईकॉन सैकत चट्टोपाध्याय का योगदान रहा है. जबकि गाने को सिकंदर कुमार ने अपनी आवाज से सजाया है. वीडियो के माध्यम से सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई है.

Last Updated : Nov 24, 2019, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details