झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिक्षक दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन, शिक्षकों ने राधाकृष्णन की राह पर चलने का लिया प्रण - शिक्षक दिवस

पलामू जिले में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिक्षकों ने राधाकृष्णन के आदर्शों पर चलने का प्रण लिया.

शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Sep 5, 2019, 3:29 PM IST

पलामू:शिक्षक दिवस के अवसर पर जगह-जगह शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के कॉलेज और स्कूलों में भी शिक्षक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तो वहीं शिक्षकों-छात्रों ने उनके मार्ग पर चलकर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का प्रण भी लिया.

देखें पूरी खबर

शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल लोगों ने कहा कि शिक्षकों के लिये सर्वपल्ली राधाकृष्णन मार्गदर्शक हैं. जिनके आदर्शों को अपना कर सभी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं. एक शिक्षक ही समाज का आईना होता है और उसे हमेशा तन-मन से साफ होना चाहिए क्योंकि बच्चे उन्हें जैसा देखते हैं, उन जैसा बनने की कोशिश करते हैं. वहीं इस अवसर पर मां को बच्चे का प्रथम गुरू बताया गया.

यह भी पढ़ें- एक शिक्षक जिसने बदल दी स्कूल की तकदीर, अपनी मेहनत से लाखों के लिए बना प्रेरणास्त्रोत

इस मौके पर विभिन्न सरकारी, गैरसरकारी विद्यालयों-कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. वहीं कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details