पलामू:शिक्षक दिवस के अवसर पर जगह-जगह शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के कॉलेज और स्कूलों में भी शिक्षक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तो वहीं शिक्षकों-छात्रों ने उनके मार्ग पर चलकर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का प्रण भी लिया.
शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल लोगों ने कहा कि शिक्षकों के लिये सर्वपल्ली राधाकृष्णन मार्गदर्शक हैं. जिनके आदर्शों को अपना कर सभी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं. एक शिक्षक ही समाज का आईना होता है और उसे हमेशा तन-मन से साफ होना चाहिए क्योंकि बच्चे उन्हें जैसा देखते हैं, उन जैसा बनने की कोशिश करते हैं. वहीं इस अवसर पर मां को बच्चे का प्रथम गुरू बताया गया.