पलामू:जिले के टाउन थाना इलाके में एक निजी नर्सिंग होम में जन्म के कुछ ही घंटों के बाद नवजात की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया. पुलिस और अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद हंगामा शांत हुआ. इसके बाद प्रसूता के परिजनों ने निजी नर्सिंग होम के खिलाफ पुलिस में एक आवेदन दिया है, जिसमें इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया गया है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने आईपीसी की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है और मामले में छानबीन शुरू कर दी है.
पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के लोहड़ा के रहने वाले अमित कुमार ने अपनी पत्नी को प्रसव के लिए मेदिनीनगर के पांकी रोड स्थित माइयां बाबू नामक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया था. बुधवार की रात अमित कुमार की पत्नी ने ऑपरेशन से बच्चे को जन्म दिया था. नर्सिंग होम के तरफ से बताया गया कि बच्चे की तबीयत खराब है, उसे आईसीयू में रखा गया है. गुरुवार की सुबह अचानक अस्पताल के तरफ से अमित कुमार को बताया गया कि बच्चे की तबीयत अधिक खराब है अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं है. बच्चे को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले जाने की जरूरत है.