पलामू: धान खरीद गड़बड़ी गड़बड़ी मामले में अंचलाधिकारी के अपने आदेश से पलटने के बाद पूरे मामले में जांच रूकने की आशंका जाहिर की जा रही है. दरअसल पलामू के चैनपुर में धान खरीद के मामले में 86 किसानों के अनुमोदन में छेड़छाड़ कर जिला कार्यालय में भेजा गया था.
मामले में जिला आपूर्ति कार्यालय से अंचल अधिकारी को पत्र जारी हुआ था और गड़बड़ी की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद सीओ ने FIR के आदेश दिए थे लेकिन अपने ही आदेश को पलटते हुए सीओ ने पुलिस से FIR दर्ज नहीं करने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें- पलामूः पाटन प्रखंड के नाजिर गिरफ्तार, चेक बाउंस मामले में हुई कार्रवाई
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल पलामू में 1.76 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 53 हजार से अधिक किसानों ने धान की बिक्री की लेकिन पलामू के चैनुपर में दर्जनों किसानों के धान बिक्री की सबंध में उनकी जमीन का विवरण नहीं दिया गया था. इसके बावजूद धान खरीद के लिए उनका आवेदन स्वीकार कर लिया गया.
गड़बड़ी सामने आने के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने चैनपुर अंचल कार्यालय को पत्र लिखकर दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था, जिसके बाद सीओ ने FIR दर्ज करने के लिए चैनपुर पुलिस को आवेदन दिया था लेकिन चैनपुर थानेदार उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि सीओ ने मौखिक रूप से एफआईआर दर्ज नहीं करने का आग्रह किया है और जल्द ही इस संबंध में लिखित आवेदन दिया जाएगा. इस खबर के सामने आने के बाद सीओ पर सवाल उठ रहे हैं.
कई प्रखंडों में जांच जारी
पलामू में किसानों से धान खरीद की जिम्मेदारी एफसीआई को दी गई थी. कई प्रखंडों में धान खरीद में हुई गड़बड़ी को लेकर सवाल उठाए गए, कई प्रखंडों में जांच भी जारी है लेकिन चैनपुर के मामले में एफआईआर के आदेश के बाद अचानक वापस लेने के लिए बोला गया है. अभी 86 किसानों के मामले में गड़बड़ी पकड़ी गई है. पूरे चैनपुर में धान बिक्री की जांच की जाएगी.