पलामूः जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जपला रोड स्थित गोपालापुर गांव में गुरुवार को बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना छतरपुर से जपला रोड जाने वाले रास्ते पर हुई है. दोनों मृतकों की पहचान पाटन थाना क्षेत्र के बुरही गांव निवासी सुदामा (24), बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव निवासी प्रदीप सिंह (32) के रूप में हुई.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में बुधवार को मिले 8075 कोरोना मरीज, 149 लोगों की हुई मौत
मौके पर पुलिस पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है. इधर पुलिस ने जेएच 03 ईएन 05 17 बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
जानकारी के अनुसार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें घटनास्थल पर ही बाइक सवार दोनों युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों युवक खेरा गांव में अपने मामा के घर शादी के कार्ड बांटकर वापस लौट रहे थे.
बाइक के परखच्चे उड़ गए
इसी बीच छतरपुर से जपला की ओर जा रही बोलेरो जीप से सामने से टक्कर हो गई जिससे दोनों युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार दोनों युवक को घसीटते हुए कुछ दूर ले गया जिससे बाइक के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही छतरपुर थाना के सब इंस्पेक्टर प्रियरंजन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली इसके बाद सड़क पर पड़े दोनों शवों को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.