झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू के दो मजदूरों की आंध्र प्रदेश में मौत, शव पहुंचते ही गांव में मची चीख-पुकार - शव पहुंचते ही गांव में मचा चीख-पुकार

नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के दो मजदूरों की मौत आंध्र प्रदेश में काम के दौरान हो गई. दोनों मजदूरों का शव मंगलवार को पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के रबदा गांव पहुंचा. जिससे पूरे गांव में मातम पसर गया.

Two workers of palamu died in Andhra Pradesh
शोकाकुल परिजन

By

Published : Feb 25, 2020, 6:52 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 7:02 PM IST

पलामू:जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के रबदा गांव के दो मजदूरों की मौत आंध्र प्रदेश में काम के दौरान हो गई. दोनों मजदूरों का शव मंगलवार को गांव पहुंचा, जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

देखें पूरी खबर
नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के दो मजदूरों की आंध्र प्रदेश में काम के दौरान मौत हो गई थी. घर से हजारों किलोमीटर दूर पेट की भूख मिटाने और परिवार का भरण-पोषण के लिए मजदूरी करने बाहर गए दो मजदूरों का शव मंगलवार को पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र पहुंचा. रबदा गांव में मजदूरों का शव जैसे ही पहुंचा, परिवार समेत पूरे गांव में मातम पसर गया . रबदा गांव निवासी 21 वर्षीय छोटू भुइयां और शाहपुर पंचायत के मंगराडीह गांव निवासी 35 वर्षीय रघुनाथ राम की मौत दीवार से दबने के कारण हो गई थी.

और पढ़ें- होली के दौरान सफर करने वाले यात्रियों की बढ़ी परेशानी, तमाम ट्रेनों में सीटें फुल

जानकारी के अनुसार दोनों आंध्र प्रदेश के जेएमएम कंपनी में दिहाड़ी मजदूर का काम करते थे. जहां काम के दौरान दीवार गिरने के कारण दोनों दब गए. इसकी जानकारी जैसे ही पास काम कर रहे मजदूरों को हुई, वैसे ही आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर, एक साथ गांव के दो लोगों की मौत से पूरा गांव सदमे में है. नौडीहा थाना पुलिस के पदाधिकारी शेखर कुमार ने बताया कि परिजनों को सहायता राशि कंपनी की ओर से दी गई है. साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय प्रशासन जुट गई है.

Last Updated : Feb 25, 2020, 7:02 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details