झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

करंट लगने से एक ही परिवार की 2 महिलाओं की मौत, शौच जाने के दौरान हुआ हादसा - हुसैनाबाद थाना क्षेत्र

पलामू के बसारी गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से एक ही घर की दो महिलाओं की मौत हो गई. मंगलवार की सुबह दोनों महिलाएं शौच करने के लिए घर से बाहर निकली थी. इसी दौरान दोनों बिजली के तार की चपेट में आ गईं.

पलामू में करंट से दो महिलाओं की मौत

By

Published : Sep 3, 2019, 1:28 PM IST

पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बसारी गांव में मंगलवार की सुबह करंट लगने से एक ही घर की दो महिलाओं की मौत हो गई. दोनों महिलाएं शौच के घर से निकली थी. उसी दौरान यह हादसा हुआ.

बिजली विभाग की लापरवाही से दो महिलाओं की मौत

बताया जा रहा है कि रेशमी देवी (50 वर्ष) का हाथ घर के पास के पोल में लगे स्टेक से सट गया. उसे बचाने गई लालमती देवी को (57 वर्ष) भी करंट लग गई. वार्ड सदस्य विवेक कुमार के अनुसार पोल में करंट आने के सूचना बिजली विभाग को कई बार दी गई थी. मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. यदि समय पर इसे ठीक कर दिया जाता तो यह घटना नहीं होती.

ये भी पढ़ें - पलामू: तालाब में डुबने से युवक की हुई मौत, परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

परिवार के लोगों ने बताया कि दोनों महिलाओं ने तीज पर्व किया था. इस घटना से गांव में मातम का माहौल है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेजा है. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ विजय कुमार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details