पलामूः जिले में मवेशियों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिए इसके मामले प्रकाश में आ रहे हैं. एसपी के निर्देशानुसार छत्तरपुर डीएसपी शंभू कुमार सिंह की अगुवाई में छत्तरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने तस्करों के विरुद्ध बड़ी करवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मवेशी तस्कर द्वारा कंटेनर एवं अन्य वाहनों में औरंगाबाद की तरफ से अवैध रूप से मवेशी लादकर डालटनगंज की तरफ ले जा रहे थे.उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई बीते रात्रि गश्ती दल के दौरान छत्तरपुर थाना गेट के सामने एनएच 98 पर आने- जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू की गई थी.
औरंगाबाद की तरफ से एक कंटेनर वाहन यूपी 21 बीएन 1781 को पुलिस ने रोका जहां वाहन के चालक व उप चालक वाहन छोड़कर भागने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस टीम ने खदेड़कर दोनों को पकड़ा. वहीं पुलिस ने कंटेनर की जांच करने पर 50 गौवंशीय पशुओं बैल-बाछा को क्रूरतापूर्वक ठूंस कर देखे गए.
वहीं दूसरी तरफ गश्ती के दौरान उसी रास्ते के पास वाहन चेकिंग के दौरान औरंगाबाद से आ रहे ट्रक क्रमांक डब्ल्यूबी 23 ई 7994 को संदेश के आधार पर रोका गया. पुलिस को चकमा देकर चालक और उप चालक भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा लिया.