पलामू:लॉकडाउन में व्यपार चौपट होने के बाद मालिक और नौकर मिल कर चोरी करने लगे है. दोनों ने दो पुलिस जवानों के घर भी चोरी की. वहीं पुलिस ने दोनों को एक घर मे चोरी का प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया है.
दोनों को किया गया गिरफ्तार
दोनों के पास से चोरी का सामान और एके 47 की गोलियां भी बरामद हुई. दोनों की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार मालिक देवचंद और सज्जाद ने पुलिस को कई जानकारी दी है. दोनों चैनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है.
इसे भी पढ़ें-पलामू में स्वास्थ्य सेवाएं ठप, अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल का असर
व्यपार में घाटा होने पर करने लगे चोरी
देवचंद आलमीरा का कारोबार करता था. देवचंद के यंहा सज्जाद नौकरी करता था. व्यपार में घाटा होने और कर्ज अधिक हो जाने के कारण देवचंद और सज्जाद मिल कर चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे. देवचंद घरों की रेकी करता, जबकि सज्जाद चोरी की घटना को अंजाम देता था. पुलिस को सूचना मिली थी कि चैनपुर के इलाके में एक घर मे चोरी का प्रयास किया जा रहा है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस टीम बना कर छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार किया.