पलामूःपलामू पुलिस ने चांदी तस्करों के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. यह रैकेट उत्तरप्रदेश और झारखंड से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने तस्करों के पास से 21 किलो चांदी का बिस्कुट और 36 चांदी का पायल (तीन किलो) जब्त किया है. गिरफ्तार एक तस्कर आशुतोष कुमार बिहार के औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, वहीं दूसरा तस्कर भोलू यादव उत्तर प्रदेश के वाराणसी के दश्वमेघ थाना क्षेत्र के गोदौलिया का रहने वाला है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. जिसके बाद पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही हैं.
ये भी पढे़ं-Ganja Smugglers Arrested In Palamu: पलामू पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, तीन बैग गांजा बरामद
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली यह सफलताः दरअसल, पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में एक कार पहुंची थी. पुलिस ने कार की चेकिंग तो कार से चांदी के 31 बिस्कुट और 36 चांदी के पायल मिले. चांदी का बिस्कुट 21 किलो का है. जबकि पायलों का वजन तीन किलो है. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों के पास से चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं.
Silver Sumugglers Arrested In Palamu: पलामू में 24 किलो चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, वाहन जांच अभियान में पुलिस को मिली सफलता - एसडीपीओ ऋषभ गर्ग
पलामू में चांदी के दो तस्कर पकड़े गए हैं. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है. पुलिस ने तस्करों के पास से 24 किलो चांदी बरामद किया है. पुलिस को तस्करों से पूछताछ के क्रम में कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है.
तस्करों के पास चांदी की खरीद-बिक्री संबंधी नहीं हैं कागजातः इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि तस्करों के पास बरामद चांदी से संबंधित कोई कागजात नहीं थे. तस्करों ने पुलिस को बताया कि मेदिनीनगर के एक बड़े ज्वेलरी कारोबारी से दोनों ने चांदी की खरीद की थी. चांदी वाराणसी के इलाके में बिक्री की जानी थी. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मुरारी ज्वेलरी दुकान का मालिक और अन्य कर्मी फरार हो गए हैं. यह चांदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी के ठठेरी बाजार के अनिल सर्राफ आपके पास भेजी जा रही थी.
पलामू पुलिस वाराणसी में कर रही है छापेमारीःपुलिस पूरे मामले में अनिल सर्राफ की गिरफ्तारी के लिए यूपी में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने उत्तरप्रदेश नंबर की एक कार भी जब्त की है. इस अभियान में एसडीपीओ ऋषभ गर्ग, इंस्पेक्टर रजबल्लभ पासवान, थाना प्रभारी गौतम कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. इस घटना में आरोपी मुरारी ज्वेलर्स से दो वर्ष पहले लाखों के जेवरात की लूट हुई थी.