पलामू:जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के पोंची में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 25 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने हथियार भी जब्त किए हैं.
गांजा का कारोबार
पलामू पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पोंची के ओमप्रकाश साव के घर से गांजा का कारोबार हो रहा है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 25 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. गांजा को ड्राम में छुपा कर रखा गया था. पुलिस ने जब ड्राम को उठा कर देखा तो उसके नीचे पिस्टल रखा हुआ था.