झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: 25 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, हथियार भी जब्त - पलामू में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

पलामू पुलिस ने पोंची में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 25 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने हथियार भी जब्त किए हैं.

पलामू: 25 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
two-smugglers-arrested-with-25-kg-of-ganja-in-palamu

By

Published : Jul 15, 2020, 1:36 AM IST

पलामू:जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के पोंची में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 25 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने हथियार भी जब्त किए हैं.

गांजा का कारोबार

पलामू पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पोंची के ओमप्रकाश साव के घर से गांजा का कारोबार हो रहा है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 25 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. गांजा को ड्राम में छुपा कर रखा गया था. पुलिस ने जब ड्राम को उठा कर देखा तो उसके नीचे पिस्टल रखा हुआ था.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने करप्शन के 2 मामलों में एसीबी जांच की दी अनुमति, धनबाद के मेयर के खिलाफ भी होगी जांच

गांजा को पुड़िया बनाकर बेचता था तस्कर

गिरफ्तार ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि वह गांजा को 20, 50, 100 और 200 रुपये का पुड़िया बना कर बेचता था. उसने पुलिस को यह भी बताया है कि चंदन कुमार नाम के युवक जो मेदिनीनगर का रहने वाला है, वह उससे गांजा खरीदता था. उसी ने ओम प्रकाश साव को हथियार बेचा था. अभियान में एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता, सतबरवा थाना प्रभारी रूपेश कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details