झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के पलामू में मिड डे मील के माड़ भरे गर्म टब में गिरने से दो बहनों की मौत, प्रिंसिपल पर कार्रवाई - पलामू न्यूज

झारखंड के पलामू में मिड डे मील (Mid Day Meal in Palamu) के गर्म टब में गिरने से दो बहनों की मौत हो गई है. (Two sisters died after falling into hot tub) प्रधानाध्यापिका उमा देवी को शो कॉज करते हुए उनके पद से हटा दिया है. मिड डे मील की संयोजिका शोभा देवी और रसोईया कालो देवी एवं सविता देवी को कार्य मुक्त कर दिया गया है.

Two sisters died after falling into hot tub of mid day meal in Palamu
Two sisters died after falling into hot tub of mid day meal in Palamu

By

Published : Dec 7, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Dec 7, 2022, 6:56 PM IST

पलामू/रांची: झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत तरहसी प्रखंड के एक सरकारी मिडिल स्कूल में मिड डे मील पकाए जाने के दौरान चावल के गर्म पानी (माड़) से भरे टब में गिरने से झुलसी दो बच्चियों ने दम तोड़ दिया (Two sisters died after falling into hot tub). दोनों बच्चियां आपस में बहन थीं. इन दोनों को इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स में दाखिल कराया गया था. मंगलवार की देर शाम छोटी बहन ब्यूटी कुमारी और बुधवार सुबह बड़ी बहन शिबू की मौत हो गई. ये दोनों स्थानीय ग्रामीण परमेश्वर साहू की बेटियां थीं. कुछ घंटे के अंतराल में दोनों बच्चियों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड के शिक्षा मंत्री का त्राहिमाम संदेश, राज्य में बंद हो जाएगी मिड डे मील

बताया गया कि बीते 24 नवंबर को तरहसी प्रखंड की सेलारी पंचायत के छेचानी मध्य विद्यालय (Chhechani Middle School) में मिड डे मील बनाए जाने के बाद चावल का गर्म पानी (माड़) खुले टब में रख दिया गया था. इस स्कूल के पास एक आंगनबाड़ी केंद्र भी चलता है. यहां पढ़ने आई दोनों बच्चियां खेलते हुए स्कूल के मैदान के पास पहुंचीं और गर्म माड़ के टब में गिर पड़ीं. दोनों को इलाज के लिए पहले मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया था. यहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स लाया गया था. जिला प्रशासन ने इनके इलाज के लिए 50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की थी.

इधर, इस घटना के बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (Block Education Dissemination Officer) परमेश्वर साव ने स्कूल की सचिव सह प्रधानाध्यापिका उमा देवी को शो कॉज करते हुए उनके पद से हटा दिया है. मिड डे मील की संयोजिका शोभा देवी और रसोईया कालो देवी एवं सविता देवी को कार्य मुक्त कर दिया गया है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ.

इनपुट-आईएएनएस

Last Updated : Dec 7, 2022, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details