पलामू: रेलवे सुरक्षा बल ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन से दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने मेड इन इटली पिस्टल जब्त किया है. गिरफ्तार लुटेरे रामगढ़ के पतरातू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
टॉयलेट में छिप गए थे लुटेरे
जानकारी के अनुसार, देर रात पलामू एक्सप्रेस से एक यात्री की मोबाइल चोरी हो गई थी. उसके साथ मौजूद यात्री ने उसे बताया कि उसका कुछ सामान चोरी हुआ है और दूसरी ट्रेन भोपाल हावड़ा एक्सप्रेस के टॉयलेट में चोरी करने वाला छिपा हुआ है. युवक उठा और शौचालय के पास गया और दरवाजा को खुलवाने लगा. लुटेरों ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला.