पलामूः जिले के सदर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. हादसा दुबियाखाड़ जोरकट में हुआ है. इसमें मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया. बाद में पुलिस के समझाने पर लोगों ने जाम हटाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Accident in Palamu: पलामू में बेकाबू ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा, मौत - jharkhand news
पलामू में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया. हादसा नेशनल हाइवे 75 पर दुबियाखाड़ जोरकट के पास हुआ.
बता दें कि दुबियाखाड़ जोरकट में एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार मां बेटों को रौंद दिया. इस घटना में मां और बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 75 को जाम कर दिया. सदर थाना के पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटा दिया है.
पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र की प्रमिला देवी और उनका बेटा सुनील साव एक शादी समारोह से भाग लेकर घर जा रहे थे. इसी क्रम में बेकाबू ट्रक ने नेशनल हाइवे 75 पर दुबियाखाड़ जोरकट में दोनों को रौंद डाला. इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों को समझाया. जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है. टक्कर मारने के बाद ट्रक ने दोनों मां-बेटे को काफी दूर तक घसीट दिया था.