पलामू:जिले में सोमवार को अलग-अलग हादसों में दो लोगो की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी है. पहले मामले में मेदिनीनगर के गुरियाही के इलाके में ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना कब की है किसी को जानकारी नहीं है.
पलामूः दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत, एक जख्मी - palamu news
पलामू में दो अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, एक की हालत गंभीर है, जिसका इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जारी है. मृत लोगों में एक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है.
पलामू में दो लोगों की मौत
ये भी पढ़ें-गिरिडीह के प्रसिद्ध फुटबॉलर परवेज केसर का निधन, खेलप्रेमियों में शोक की लहर
दूसरी घटना पलामू के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कुंडी की है जहां नील गाय ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार बदरुद्दीन खान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्र अताहुद्दीन खान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी पुत्र को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.