पलामू:पलामू के लिए रविवार का दिन हादसों का दिन रहा. जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में किया गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं. बताते चलें कि पहली घटना पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के बसना में हुई है. वहीं दूसरी घटना उंटारी रोड थाना क्षेत्र में हुई है.
Road Accident In Palamu: पलामू के लिए हादसों के नाम रहा रविवार, दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाों में दो लोगों की मौत - ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
पलामू में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की जान चली गई है. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
नावाबाजार थाना क्षेत्र में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौतः पहली घटना पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के बसना में नेशनल हाइवे 75 पर हुई. जिसमें कार और बाइक में टक्कर में सुधीर पांडेय नामक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आसपास के लोगों की मदद से उसे इलाज एमएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि सुधीर पांडेय निजी स्कूल में बस का ड्राइवर था. वह बाइक से अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में बेलगाम कार ने टक्कर मार दी. वहीं हादसे के बाद कार मालिक मौके से फरार हो गया है.
उंटारी में ट्रैक्टर पलटने ने चालक की मौतःवहीं दूसरी दुर्घटना उंटारी रोड थाना क्षेत्र में हुई है. जिसमें एक ट्रैक्टर ड्राइवर की हादसे में मौत हो गई. मृतक की पहचान अवधेश राम के रूप में की गई है. वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया. इस संबंध में उंटारी रोड थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि गढ़वा जिले के कांडी थाने के खुटहेरिया गांव के सुधीर सिंह की ट्रैक्टर स्टेयरिंग का सामान लेकर अवधेश राम उंटारी थाना क्षेत्र के कुटमु गांव गया था.
सिड़हा गांव के समीप हुई दुर्घटनाःमाल अनलोड कर लौटने के क्रम में सिड़हा गांव के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बगल के खेत में पलट गया. जिसमें चालक अवधेश राम ट्रैक्टर के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक अवधेश राम कांडी थाना के करकटा गांव का रहनेवाला था. इधर, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. साथ ही दुर्घनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.