पलामू:जिले में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. गंभीर रूप से जख्मी दो लोगों को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के रजवाडीह चियांकि रोड पर हुई, जहां एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में सुरेश नामक एक मजदूर की मौत हो गई. सुरेश गढ़वा का रहने वाला था. वह पिकअप वैन पर सवार होकर चियांकि की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में पिकअप वैन पलट गया. इस दुर्घटना में चार अन्य मजदूर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
पलामू: अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, 5 घायल - पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त
पलामू के लिए गुरुवार का दिन हादसों का दिन रहा. जिले में अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
इसे भी पढ़ें: जमीन विवाद में चार वर्षीय मासूम की चाचा ने की हत्या, घर के पीछे से बरामद हुआ शव
दूसरी घटना चैनपुर गढ़वा रोड पर मंगरदाहा घाटी में हुई. इस दुर्घटना में बाइक पलटने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक को इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है.