पलामू: जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के नवगढ़ में दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसा में होम गार्ड जवान दिनेश दीक्षित समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गया.
पलामू में दो बाइक के बीच टक्कर, होम गार्ड जवान समेत 2 की मौत, 1 गंभीर
पलामू में एक सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसा में होम गार्ड जवान दिनेश दीक्षित समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गया.
ये भी पढ़ें-छठ महापर्व के गाइडलाइन को लेकर गरमाई राजनीति, भाजपा नेताओं ने जलाशय हठ योग कर की संशोधन की मांग
आनन-फानन में घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. होम गार्ड जवान दिनेश दीक्षित मो. भीम बराज में तैनात था और घटना के दिन वह राशन लेकर घर जा रहा था. इसी क्रम में वह दुर्घटना का शिकार हो गया.