पलामूः जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के रजडेरवा में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों रिश्ते में मामा-भांजा थे. एक विवाह समारोह में भाग ले कर वो घर लौट रहे थे. लौटने के दौरान ये हादसा हुआ.
बताया जा रहा है कि मुन्नी यादव और दिनेश यादव ने नई गाड़ी लेकर देर रात एक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे. वहां से लौटने के दौरान रजडेरवा में उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खड़े ट्रक में टक्कर मार दी.