झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में 2 देशी शराब तस्कर गिरफ्तार, 179 बोतल शराब जब्त - पलामू में देसी शराब की तस्कर

पलामू में पुलिस ने दो देसी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके बास से दो थैले में बंद 179 देशी शराब की बोतल जब्त की गई है. शराब तस्कर इसे झारखंड से बेचने के लिए बिहार ले जा रहे थे.

two native liquor smugglers arrested in Palamu
पलामू में 2 देशी शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 7, 2020, 5:53 AM IST

पलामू: जिले के छतरपुर में अवैध देशी शराब का तस्करी करने वाले दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने 179 बोतल देशी शराब के साथ एक बाइक बरामद किया है.

पलामू में 2 देशी शराब तस्कर गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार शराब तस्कर देशी शराब बिहार भेज रहा था, जिसकी भनक पुलिस को लग गई. उसके बाद थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ छत्तरपुर सरईडीह मोड़ पहुंचे. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही शराब तस्कर भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया.

इसे भी पढे़ं:-जमीन के म्यूटेशन के लिए राजस्व कर्मचारी मांग रहा था घूस, ACB ने किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने बताया कि गिरफ्तार युवक सुरेंद्र यादव गुरदी गांव का रहने वाला है. आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि जब्त देसी शराब बिहार का औरंगाबाद जिले ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि नौडीहा बाजार में देसी दुकान के मैनेजर आनंद कुमार झरहा की भी इस मामले में संलिप्तता है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details