पलामू: रांची के युवकों ने जेल के अंदर डॉन सुजीत सिन्हा के शूटर हरि तिवारी को मोबाइल का सिम उपलब्ध करवाया था. सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े हुए सदस्य जेल के अंदर से ही वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के माध्यम से अपने गुर्गों से जुड़े हुए हैं. जिस नंबर का इस्तेमाल पलामू में रेलवे फ्रेट कॉरिडोर के हमले को अंजाम देने के लिए हुआ था और फ्रेट कॉरिडोर बना रही कंपनी केपीटीएल से रंगदारी की मांग की गई थी. उस नंबर का इस्तेमाल हरी तिवारी करता था. पुलिस ने सिम खरीदने वाले और जेल के अंदर पहुंचाने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक रांची के मोरहाबादी और बरियातू के रहने वाले हैं. दोनों ने पुलिस को कई जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें-यूपी के शूटरों का इस्तेमाल कर रहा कुख्यात सुजीत सिन्हा, बांदा से एक गिरफ्तार
होटवार जेल के अंदर पहुंचाया गया था मोबाइल का सिम
जेल के अंदर मोबाइल सिम पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार सनी मुंडा रांची के तेतरटोली के बरियातू जबकि गिरफ्तार राजेश झा एदलहातू मोराबादी का रहने वाला है. सिम को सनी मुंडा ने खरीदा था जबकि जेल के अंदर राजेश झा पहुंचाया था. यह सिम कार्ड सुजीत सिन्हा गिरोह के मुख्य शूटर हरि तिवारी के पास पहुंचाया गया था. पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राज्य के इलाके में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है.
जेल में सिम पहुंचाने वाला एक और व्यक्ति फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के बारे में कई अहम जानकारी मिली है, जिस पर आगे के अनुसंधान की जा रही है. छापेमारी अभियान का नेतृत्व पड़वा थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने किया.