पलामूः चैनपुर थाना क्षेत्र के बभंडी के स्कूल में 19 अगस्त को हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर स्कूल से चोरी का काफी सामान भी बरामद कर लिया है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने स्कूल में चोरी की वारदात के साथ बिहार और छत्तीसगढ़ में भी कई वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है.
पलामू पुलिस के मुताबिक चैनपुर थाना क्षेत्र के बभंडी के स्कूल में लाखों की चोरी हुई थी. इस घटना की छानबीन के दौरान पुलिस को आरोपियों का नाम पता चला. इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने चैनपुर थाना के क्षेत्र के शाहपुर के इलाके में छापेमारी कर शाहपुर के रहने वाले दोनों आरोपियों आजाद अंसारी और अशरफ कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से स्कूल में की गई चोरी की सामग्री बरामद कर ली गई है.