पलामू: जिले में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती किया गया है. पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कौआखोह में एक ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई. इस टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से नाराज ग्रामीणों ने पड़वा मोड़ औरंगाबाद नेशनल हाइवे 98 को जाम कर दिया. ग्रामीण ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार करने और मृतक को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
दूसरी घटना पलामू के सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा की है. जहां नशे की हालत में एक बाइकसवार खाई में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी है. दोनों का इलाज मेदनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है.