झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: अलग-अलग सड़क हादसे में 2 की मौत, ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को किया जाम - पलामू में दो लोगों की मौत

पलामू में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद दोनों घायल को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती किया गया है.

two man died in road accident in palamu
पलामू अस्पताल

By

Published : Oct 30, 2020, 11:14 AM IST

पलामू: जिले में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती किया गया है. पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कौआखोह में एक ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई. इस टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से नाराज ग्रामीणों ने पड़वा मोड़ औरंगाबाद नेशनल हाइवे 98 को जाम कर दिया. ग्रामीण ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार करने और मृतक को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

दूसरी घटना पलामू के सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा की है. जहां नशे की हालत में एक बाइकसवार खाई में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी है. दोनों का इलाज मेदनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है.

ये भी पढ़े-फर्जी दस्तावेज पर लोन लेकर यूनियन बैंक को लगाया 62 लाख का चूना, आरोपियों की तलाश जारी

जानकारी के अनुसार लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कुंदरी के रहने वाले रवि कुमार सिंह, मुन्ना सिंह और सीबी कुमार सिंह बाइक से डालटनगंज से कुंदरी जा रहे थे. इसी दौरान तीनों बाइक सहित खाई में गिर गए. सभी को सदर थाना पुलिस ने इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती किया है. हॉस्पीटल में डाक्टरों ने सीबी सिंह को मृत घोषित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details