पलामू: पड़वा बाजार में नेशनल हाइवे-75 पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ही दो सगी बहनों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में बिनोद राम और उसके दो बच्चों को भी चोट लगी है. सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.
गढ़वा के डंडा थाना क्षेत्र के कोटा के रहने वाले विनोद राम अपनी पत्नी प्रमिला देवी और दो बच्चों के साथ बाइक से पड़वा आ रहे थे. इसी क्रम में नावाबाजार के चेचरिया में वह ससुराल गए वहां से बाइक पर अपनी साली बेबी कुमारी को भी बैठा लिया. सभी बाइक से पड़वा बाजार पंहुचे. बिनोद राम जैसे ही बाइक रोके पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. मौके पर ही बेबी कुमारी की मौत हो गई, जबकि प्रमिला देवी की मौत मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हो गई.