पलामू: पुलिस ने दो इंटर स्टेट बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक भी बरामद की है. गिरफ्तार चोरों ने पलामू पुलिस को कई अहम जानकारी दी है, जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार दोनों चोर दीपक कुमार और टुनु कुमार बिहार के औरंगाबाद के दाउदनगर के रहने वाले हैं. दरअसल, मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस कचहरी और उसके आस पास के इलाके में गश्त कर रही थी, इसी दौरान दो युवक संदिग्ध हालत में नजर आए. पुलिस ने दोनों को बाइक चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया.
Palamu News: दो इंटरस्टेट बाइक चोर गिरफ्तार, कोर्ट में हाजिरी लगाने के बहाने चोरी की घटना को दे रहे थे अंजाम - इंटर स्टेट बाइक चोर
पलामू पुलिस ने दो इंटर स्टेट बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. कोर्ट में हाजिरी के दौरान दोनों बाइक चोरी कर रहे थे. दोनों चोर बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले हैं.
दोनों ने पुलिस को बताया कि वे नशे के आदि हैं और उनके पास पैसे नहीं रहते हैं. दीपक कुमार पलामू कोर्ट में हाजिरी लगाने के लिए पहुंचा था. इसी क्रम में दोनों एक बाइक की चोरी कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बाइक चोरी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. सब इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
चोरी की एक बाइक भी बरामद: वहीं दोनों के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक भी बरामद की है. बरामद बाइक मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के कचहरी से 29 अप्रैल को चोरी हुई थी. दोनों ने पुलिस को बताया कि दीपक कुमार पलामू कोर्ट में हाजिरी लगाने के लिए पहुंचा था, इसी दौरान दोनों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. दोनों ने पुलिस को कई बातों की जानकारी दी है. दोनों ने पुलिस को ये भी बताया कि चोरी की बाइक को कहां बेचा जाता था. पुलिस दोनों के द्वारा दिए गए जानकारी के बाद छापेमारी अभियान चला रही है. दरअसल, कुछ महीने पहले पलामू पुलिस ने बिहार के एक इंटर स्टेट बाइक चोर गिरोह को पकड़ा था, जिनके पास से चोरी के एक दर्जन बाइक बरामद किए गए थे. यह गिरोह पलामू में चोरी की घटना को अंजाम देता था और चार से पांच हजार में बाइक को बेचता था.