झारखंड

jharkhand

कोरोना संकट: स्कूल के दो प्रिंसिपल निलंबित, स्कूल में बच्चों को बुलाकर बांट रहे थे मिड डे मील

By

Published : Apr 8, 2020, 11:55 AM IST

पलामू में लॉकडाउन के दौरान नियम उल्लंघन करने पर सरकारी स्कूल के दो प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है. दोनों स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ हरिहरगंज थाना में जिला शिक्षा अधीक्षक ने प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है.

Principal suspended in Palamu, Jharkhand lockdown, Corona virus, covid-19, पलामू में प्रिंसिपल निलंबित, झारखंड लॉकडाउन, कोरोना वायरस, कोविड-19
जारी लेटर

पलामू: डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने लॉकडॉन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सरकारी स्कूल के दो प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है. दोनों स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ हरिहरगंज थाना में जिला शिक्षा अधीक्षक ने प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है, दोनों प्रिंसिपल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है.

सलैया हाई स्कूल में के प्रभारी प्रधानाध्यापकनिलंबित

बता दें कि हरिहरगंज के सलैया हाई स्कूल में के प्रभारी प्रधानाध्यापक युवराज सिंह पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी आदेशानुसार मिड डे मील का चावल और पूरक पोषाहार का वितरण नहीं किया है. स्कूल में बच्चों को बुलाकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया है. मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने कार्रवाई का आदेश दिया था.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के बाद के हालात पर डॉक्टरों से चर्चा करेंगे सीएम, स्टेट सेक्रेटेरिएट में होनी है बैठक

पश्चिम उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल भी निलंबित
वहीं, हरिहरगंज के पश्चिम उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल दिलीप कुमार को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. दिलीप कुमार पर आरोप है कि उन्होंने पोषाहार की राशि का वितरण नहीं किया. उन्होंने भी स्कूल में बुलाकर बच्चों को समूह में जमा किया था, मामले में भी वीडियो वायरल हुई थी.

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की खबर का असर, सिमडेगा के बेटे की गोवा में मौत के बाद परिजनों को मिली मदद

घरों पर मिड डे मील योजना के तहत चावल उपलब्ध करवाया जा रहा
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया है. लॉकडॉन की स्थिति में पलामू जिले के सभी स्कूल बंद हैं. लेकिन लॉकडाउन के मद्देनजर बच्चों को खाने की समस्या न हो इसके लिए पलामू जिला प्रशासन ने शिक्षकों के माध्यम से घरों पर मिड डे मील योजना के तहत चावल उपलब्ध करवा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details