पलामू में झूला झूलने के दौरान हुए अलग अलग हादसों में दो बच्चियों की गई जान - Jharkhand News
पलामू जिले में दो अलग-अलग हादसों में दो बच्चियों की मौत हो गई है. पुलिस तरहसी थाना क्षेत्र की घटना की जांच आत्महत्या का मामला मानकर कर रही है.
पलामू: झूला झूलने के दौरान दो अलग-अलग हादसों में दो बच्चियों की जान चली गई है. हालांकि एक घटना संदिग्ध है जिसे पुलिस आत्महत्या का मामला मान कर छानबीन कर रही है. यह घटना पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र की है जबकि दूसरी घटना पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर की है. जानकारी के अनुसार तरहसी थाना क्षेत्र कसमार की रहने वाली काजल कुमारी अपने घर के आंगन में महुआ के पेड़ मैं झूला झूल रही थी.
इसी क्रम में पेड़ का एक डाल टूट कर उसके उपर गिर गई. परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दूसरी घटना पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर की है जहां 13 वर्षीय लड़की रोजी कुमारी झूला झूल रही थी, इसी क्रम में झूला उसके गर्दन में फंस गई और फांसी लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. चैनपुर थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है.