पलामूः जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र से दो फर्जी नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. ये अपराधी भय पैदा करने के लिए नक्सल वर्दी का इस्तेमाल कर रहे थे. पलामू पुलिस और सीआरपीएफ 134 बटालियन की ज्वांइट टीम ने रबींद्र पासवान और बाबूलाल राम को गिरफ्तार किया है.
झारखंड जनमुक्ति पार्टी के सदस्य
झारखण्ड बिहार सीमावर्ती क्षेत्र में शक्रिय झारखंड जनमुक्ति पार्टी (JJMP) आपराधिक गिरोह है, जो नक्सली वर्दी का इस्तेमाल करता है. यह गिरोह नक्सल गिरोह झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) से अलग है. इस गिरोह का आतंक पलामू के साथ-साथ उतर प्रदेश और बिहार के इलाके में भी है. इसका खुलासा गिरफ्तार JJMP के सदस्यों ने किया है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने चार राइफल, गोली और छह नक्सली वर्दी बरामद किये हैं.