झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, दो घायल - two died in road accident in palamu

पलामू के हुसैनाबाद में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हैं. हादसा दंगवार-जपला मुख्य मार्ग पर हुआ है.

two died in road accident in palamu
two died in road accident in palamu

By

Published : May 4, 2022, 10:21 AM IST

पलामूः जिला के हुसैनाबाद में बीती रात सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. घटना दंगवार-जपला मुख्य पथ के बराही मोड़ के समीप की है. मृतकों में दंगवार के रंजीत कुमार पाठक व टिकरी के पंकज कुमार पासवान शामिल हैं. दोनों की उम्र 19 वर्ष है. घायलों में दंगवार के दीपक मेहता और टिकरी के सूरज कुमार को मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि दो बाइक की टक्कर से घटना घटी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details