पलामू:जिला के सदर थाना क्षेत्र के भूसही में कुआं में डूबने से दो युवक की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य युवक बेहोश हैं. घटना की जानकारी के मिलने पर सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच गई है. जानकारी के अनुसार युवक कुआं में शराब छुपा कर रखते थे. एक युवक शराब निकालने के दौरान कुआं में डूबने लगा, उसे बचाने के लिए एक और युवक भी डूब गया. दोनों को बचाने के लिए तीन चार अन्य युवक भी कुआं में गए लेकिन सभी बेहोश हो गए. मृतकों की पहचान स्व. विदेशी सिंह 37 वर्षीय पुत्र पताली सिंह और स्व. हरखु चौधरी के 40 वर्षिय रामचंद्र चौधरी उर्फ तिलंगी चौधरी के रूप में हुई है. ग्रामीणों के सहयोग से एक शव को तो निकाल लिया गया है लेकिन, एक शव कुआं में ही है.
पलामू में कुएं में डूबकर दो लोगों की मौत, तीन बेहोश, शराब निकालने के दौरान हादसा - Palamu latest news in Hindi
पलामू जिला के सदर थाना क्षेत्र में कुंआ में डूबने से दो युवक की मौत हो गई और तीन बेहोश हो गए. बताया जा रहा है वे कुआं में शराब छुपा कर रखते थे, उसी को निकालने के लिए कुंआ में उतरे थे और यह हादसा हो गया.
Death in Palamu
Last Updated : May 7, 2022, 12:22 PM IST