झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में अलग अलग जगहों से दो शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - पलामू न्यूज

पलामू में शव मिलने के दो मामले सामने आए हैं (Dead body recovered in Palamu). जिसमें से एक पुरुष है और दूसरी महिला. पहला मामला हरिहरगंज का है, जहां तीन दिन से लापता मजदूर का शव बरामद हुआ है. वहीं दूसरा मामला जपला स्टेशन के पास का है, जहां महिला के शव की शिनाख्त नहीं हुई है.

Dead body recovered in Palamu
Dead body recovered in Palamu

By

Published : Oct 3, 2022, 9:56 PM IST

पलामू:हरिहरगंज शहरी क्षेत्र के बंजारी कब्रिस्तान के पास के नाले से सोमवार को एक शव बरामद हुआ है (Dead body recovered in Palamu). शव की पहचान सतगांवा पीपल चौक के रहने वाले मुखदेव पासवान के बेटे धनेश पासवान के रूप में हुई है. धनेश पासवान की उम्र 35 साल थी और वह मजदूरी का काम करता था. जानकारी के अनुसार धनेश तीन दिन से घर से लापता था.

इसे भी पढ़ें:दुमका में कब्र से निकाला गया शव, यह है पूरा मामला

जांच में जुटी पुलिस:घटना की सूचना मिलने पर पलामू एसपी सुदामा कुमार दास दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत के कारणों का पता चल सकेगा. बावजूद पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, शिनाख्त नहीं: पलामू के जपला-गढ़वा रोड रेलखंड के जपला स्टेशन के पास से भी एक शव मिला है. स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दूर दातानागर के समीप एक 35 वर्षीय महिला का क्षत विक्षत शव रेल ट्रैक से मिला है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन व जपला आरपीएफ पोस्ट को दी. सूचना मिलते ही हुसैनाबाद थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है. फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस पहचान कराने का प्रयास कर रही है. महिला ट्रेन की चपेट में कैसे आई यह भी जांच का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details