पलामूः जिले में रविवार को अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है(two dead body found in palamu). ससुराल गए एक युवक का तालाब से शव बरामद हुआ है जबकि ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंःपलामू: गुमशुदा युवती का शव सोन नदी के पास मिला, हत्या की आशंका
जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ में तालाब से छोटू राम नामक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक अपने ससुराल गया हुआ था और लापता था. छोटू राम मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के कुंड मोहल्ला का रहने वाला था. उसकी शादी कुछ वर्ष पहले चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ में हुई थी. ग्रामीणों ने रविवार को देखा कि तालाब में एक व्यक्ति का शव तैर रहा है. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब से शव को बाहर निकाला जिसके बाद शव की पहचान छोटू राम के रूप में हुई.
छोटू राम के परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है, इस हत्या में छोटू राम के ससुराल के इलाके के लोग शामिल हैं. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले में छानबीन कर रही है. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है.
वहीं दूसरी घटना मेदिनीनगर सदर और पड़वा थाना के बीच में हुई है. अमानत नदी के पुल के पास से एक अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है. ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत हुई है. आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति ने आत्महत्या की है. रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है. मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. एमएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस में शव को रखा गया है. अगले 72 घंटे में पहचान नहीं होने के बाद पर उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.