झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में खेल महाकुंभ, 35 डीग्री तापमान में नंगे पांव दौड़ी मासूम बच्चियां - ईटीवी झारखंड न्यूज

खेल प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार कई तरह की पहल कर रही है, लेकिन सरकार की पहल धरातल पर कितनी नजर आ रही है इसका उदाहरण पलामू में आयोजित खेल महाकुंभ में देखने को मिला, जहां ऐथलेटिक्स के लिए स्कूली बच्चों का ट्रायल हो रहा था और बच्चियों को 35 डिग्री तापमान में नंगे पांव 800 से 1200 मीटर तक दौड़ाया गया.

पलामू में खेल महाकुंभ

By

Published : Mar 29, 2019, 5:28 PM IST

पलामू में खेल महाकुंभ

पलामू: झारखंड में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार कई तरह की पहल कर रही है, लेकिन सरकार की पहल धरातल पर कितनी नजर आ रही है इसका उदाहरण पलामू में आयोजित खेल महाकुंभ में देखने को मिला, जहां इस खेल में भाग लेने आए बच्चों को बिना किसी सुविधा के ही धूप में दौड़ लगानी पड़ी.

पुलिस लाइन मैदान में दो दिवसीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया, जहां ऐथलेटिक्स के लिए स्कूली बच्चों का ट्रायल हो रहा था और बच्चियों को 35 डिग्री तापमान में नंगे पांव 800 से 1200 मीटर तक दौड़ाया गया.

पलामू में खेल प्रतिभा को सामने लाने के लिए शुक्रवार और शनिवार को खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया. यह आयोजन सीसीएल की देखरेख में चल रहा है. दोनों दिन पलामू के विभिन्न इलाके से एक एक हजार बच्चे भाग ले रहे हैं.

इतने बड़े आयोजन में बच्चों के लिए किसी प्रकार की सुविधा न हो पाना यह राज्य सरकार की व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान खड़ा करता है. आयोजन स्थल पर बच्चों को पर्याप्त पीने के लिए पानी की भी सुविधा नहीं दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details