झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में अवैध राइफल के साथ मामा-भांजा गिरफ्तार, पंचायत चुनाव में हथियार का करने वाले थे इस्तेमाल - palamu news

पलामू में अवैध राइफल के साथ दो लोगों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की पंचायत चुनाव के दौरान उपद्रव करने की योजना थी, जिसे पलामू पुलिस ने विफल कर दिया.

two criminals with illegal rifle
two criminals with illegal rifle

By

Published : Apr 27, 2022, 3:31 PM IST

पलामू: जिले में दो लोगों को अवैध राइफल के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनाें गिरफ्तार आरोपी पंचायत चुनाव के दौरान शांति भंग करने की याेजना बना रहे थे. मामले की जानकारी देते हुए पलामू पुलिस ने बताया कि दोनाें आरोपी रिश्ते में मामा और भांजा हैं. गिरफ्तार राजेश सिंह पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के गुरहा का रहने वाला है, जबकि उसका भांजा सोनू सिंह बिहार के औरंगाबाद जिला के नारारी कला गांव का रहने वाला है.

इसे भी पढ़ें:अवैध हथियार की खरीदारी मामले में अपराधी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट का है नामजद आरोपी

पंचायत चुनाव में करने वाले थे इस्तेमाल:पलामू पुलिस ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान दोनों हथियार के बल पर किसी प्रत्याशी के पक्ष में काम करने वाले थे. इसकी जानकारी पलामू पुलिस को मिल गई. जिसके बाद पलामू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया. इसी क्रम में अवैध राइफल के साथ मामा और भांजे को गिरफ्तार किया गया. पुलिस यह पता लगा रही है कि राइफल ओडिशा से चुराया गया था.

घर में ही जमीन के अंदर छिपाया गया था राइफल:एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि राजेश सिंह उर्फ कलाई सिंह अपने घर में अवैध राइफल को रखा हुआ है. इसी सूचना के आलोक में रेहला थाना की पुलिस ने छापेमारी कर राजेश सिंह को गिरफ्तार किया. छापेमारी के क्रम में आरोपी के घर से राइफल बरामद किया गया. राइफल को घर में ही जमीन के अंदर छिपा कर रखा गया था. इस छापेमारी अभियान में रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक, सब इंस्पेक्टर जेपी पासवान समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे. पुलिस ने बताया कि राइफल को सोनू सिंह ओडिशासे चुरा कर लाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details