झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुख्यात बंधु शुक्ला गिरोह के दो सदस्यों ने किया आत्मसमर्पण, जिले में मचा रखा था दहशत - ईटीवी झारखंड न्यूज

पलामू में कुख्यात बंधु शुक्ला गिरोह के दो शूटरों ने आत्मसमर्पण किया है. शूटर पिंटू मिश्रा और प्रवीण मिश्रा पिछले एक साल से पुलिस को चकमा दे रहे थे. बंधु शुक्ला गिरोह पर पलामू में रंगदारी मांगने और लोगों पर हमला करने का आरोप है.

कुख्यात अपराधी ने किया सरेंडर

By

Published : Apr 16, 2019, 3:25 PM IST

पलामू:जिले का कुख्यात बंधु शुक्ला गिरोह के दो शूटरों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. इन गिरोह पर कंस्ट्रक्शन कंपनी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने समेत कई जघन्य आरोप के केस दर्ज हैं. पुलिस इस गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए कई महीनों से छानबीन कर रही थी.

देखें पूरी खबर

कुख्यात अपराधी बंधु शुक्ला गिरोह के दो शूटरों ने पलामू कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. शूटर पिंटू मिश्रा और प्रवीण मिश्रा पिछले एक साल से पुलिस को चकमा दे रहे थे. बंधु शुक्ला गिरोह पर पलामू में रंगदारी मांगने और लोगों पर हमला करने का आरोप है.

पिंटू और प्रवीण पर चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर पांच करोड़ रुपए की रंगदारी के लिए फायरिंग करने का आरोप है. 15 फरवरी 2018 को हुए इस फायरिंग में निजी कंपनी में एक कर्मी की मौत हो गई थी, जबकि उसी दिन लेस्लीगंज में भी आईटीआई कॉलेज निर्माण करवा रही कंपनी के लोगों पर हमला हुआ था. इस हमले का आरोप बंधु शुक्ला गिरोह पर ही लगा था.

बंधु शुक्ला को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दोनों शूटर फरार थे. प्रवीण गढ़वा के कांडी का रहने वाला है, जबकि पिंटू पलामू के बिश्रामपुर का निवासी है. पलामू पुलिस दोनों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. दोनों के रिमांड पर लेने के बाद पलामू और गढ़वा में कई आपराधिक घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details