पलामू: जिला व्यवहार न्यायालय ने कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा और उसके साथी उत्तम सिंह को दोहरे हत्याकांड मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. सुजीत सिन्हा पर रांची, पलामू, जमशेदपुर, हजारीबाग, रामगढ़, दुमका समेत कई जिलों में चार दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. कोर्ट ने सुजीत सिन्हा और उत्तम सिंह को 2007 में हुए भूषण सिंह और सुनील सिंह नामक दो भाइयों के हत्या और रंगदारी के मामले में सजा सुनाई है.
बता दें कि 2007 में मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के कान्दू मोहल्ला चौक पर भूषण सिंह और सुनील सिंह नामक दो भाइयों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप सुजीत सिन्हा, उत्तम सिंह और सोनू सिंह पर लगा था. दोनों भाइयों की हत्या रंगदारी और टेंडर विवाद में की गई थी. गुरुवार को पलामू व्यवहार न्यायालय के जिला शत्र न्यायधीश पंकज कुमार ने सुजीत सिन्हा और उत्तम सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.