पलामू: अनुमंडल क्षेत्र से महज कुछ दूरी पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया. इस संबंध में छत्तरपुर थानाध्यक्ष वासुदेव मुंडा ने एक प्राथमिकी दर्ज की है.
इस मामले में छत्तरपुर डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण भाग रहे दो अपराधियों को पकड़ने के लिए खदेड़ रहे थे. इसी दौरान सशत्र बल के जवान भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के सहयोग से दोनों को गिरफ्त में लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के नाम शब्बीर आलम और तबरेज आलम हैं जो अमवा थाना छतरपुर के रहने वाले हैं.