झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में मिले 2 कोरोनो पॉजिटिव, दूसरे राज्यों से लौटे थे

पलामू में मंगलवार को कोरोना के 2 पॉजिटिव मिले हैं. पलामू में अब तक 18 के कोरोनो मरीज मिले है, जिसमें से 15 ठीक होकर घर चले गए हैं.

पलामू में मिले दो कोरोनो पॉजिटिव
पलामू में मिले दो कोरोनो पॉजिटिव

By

Published : May 27, 2020, 11:02 AM IST

पलामूः मंगलवार को पलामू में कोरोना के 2 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि सोमवार को भी एक व्यक्ति कोरोनो पॉजिटिव मिला था. दोनों कोरोनो पॉजिटिव पलामू के पड़वा क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे.

दोनों को पीएमसीएच के डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया हैं. पलामू डीसी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि ने पुष्टि करते हुए बताया कि इससे घबराने की जरूरत नही है.

दोनों मरीज शुरू से ही क्वॉरेंटाइन में थे और किसी भी अन्य पलामू वासी के संपर्क में नहीं आए थे. दोनों की उम्र 30 और 40 वर्ष है और दोनों पड़वा के इलाके के रहने वाले हैं.

18 मई को लौटे थे दोनों

दोनों कोरोनो पॉजिटिव 18 मई को पलामू पंहुचे थे. दोनों को चियांकि हवाई अड्डा पर स्क्रिनिंग कर पड़वा क्वॉरेंटाइन किया गया था. एक दिल्ली से जबकि दूसरा महाराष्ट्र से पलामू पंहुचा था.

यह भी पढ़ेंः438 हुई राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या, मात्र एक साहिबगंज जिला है कोरोना मुक्त

दोनों के स्वैब सैंपल का रिपोर्ट मंगलवार को आया जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए. पलामू में अब तक 18 के कोरोनो मरीज मिले है, जिसमें से 15 ठीक होकर घर चले गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details