झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खत्म हो गई भाई-बहन की जिंदगी, तालाब में डूबने से हुई दो मासूम की मौत - palamu news

पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में दो मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई. दोनों ट्यूशन पढ़कर घर वापस लौट रहे थे. तभी वे फिसलकर तालाब में जा गिरे. जिससे यह हादसा हो गया. Two children drowned in pond in Palamu

Two children drowned in pond in Palamu
Two children drowned in pond in Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 9, 2023, 9:02 PM IST

पलामू:जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़कर वापस लौट रहे दो मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई. दोनों मासूम सगे भाई-बहन थे. दोनों की उम्र मात्र 7 साल और 9 साल थी. घटना छत्तरपुर थाना क्षेत्र के दीनादाग गांव की है. घटना के बाद मासूम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:धनबाद में दो बच्चों की डूबने से मौत, करम डाली विसर्जन के दौरान हादसा

दरअसल, छत्तरपुर थाना क्षेत्र के दीनादाग टोला बजराही गांव निवासी लालदेव यादव के 7 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और नौ वर्षीय पुत्री किरण कुमारी सोमवार की शाम गांव के बगल में ट्यूशन पढ़ने गए थे. जब ट्यूशन पढ़ने के बाद वे दोनों अपने घर वापस जा रहे थे, तभी एक छोटे से गहरे तालाब में उनका पैर फिसल गया और वे दोनों तालाब में गिर गये. तालाब में पानी गहरा होने के कारण दोनों उसमें डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गयी. जब शाम तक दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जिसके बाद दोनों मासूम बच्चों का शव गांव के तालाब से बरामद हुआ.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस:ग्रामीणों ने गांव के छोटे गहरे तालाब में कपड़ा देखा तो उन्हें संदेह हुआ. जिसके बाद परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने तालाब में खोजबीन शुरू की, जिसके बाद दोनों मासूम बच्चों का शव बरामद किया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव के मुखिया मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना छतरपुर थाना को भी दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. छत्तरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि दोनों मासूम बच्चों की मौत तालाब में डूबने से हुई है. मामले की जांच की जा रही है. दोनों सगे भाई-बहन ट्यूशन से घर लौट रहे थे, इसी क्रम में उनका पैर फिसल गया और दोनों तालाब में डूब गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details