पलामू: जिले के हरिहरगंज पिपरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर दो बच्चों के पानी में डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चे करमा पूजा के दौरान विसर्जन में गए हुए थे. घटना के बाद से इलाके में मातम है.
रविवार की शाम पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के सरैया में मयंक कुमार नाम का बच्चा करमा पूजा के विसर्जन में गया हुआ था. उसके साथ उसकी मां और अन्य बच्चे भी थे. नहाने क्रम में वह डूबने लगा. उसे डूबता देख आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे पानी से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नामकुम इलाके से 6 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
इधर, जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सरसोत गांव में करमा पूजा के दौरान आदर्श कुमार नाम के एक 10 साल के बच्चे की आहार में डूबने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, आदर्श अपने साथियों के साथ करम पेड़ की डाली के लिए जंगल गया था. इसी क्रम में लौटने के दौरान वह आहार में नहाने के लिए उतरा और गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.