झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में वज्रपात से दो बच्चों की मौत, पेड़ के नीचे खेल रहे थे दोनों - पिपराटांड़ थाना क्षेत्र

पलामू में वज्रपात से दो बच्चों की मौत हो गयी है. ये दोनों बच्चे पेड़ के नीचे खेल रहे थे. ये घटना पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के गोंगो के आजाद टोला की है.

two children died due to thunderclap in Palamu
पलामू में वज्रपात

By

Published : Jun 13, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 7:02 PM IST

पलामूः जिला के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के गोंगो के आजाद टोला में वज्रपात से दो बच्चों की मौत हो गयी है. दोनों बच्चे सोमवार की शाम पेड़ के नीचे खेल रहे थे, इसी क्रम में वज्रपात की घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे गांव में मातम है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- गढ़वा में वज्रपात ने ली एक व्यक्ति की जान, तीन लोग घायल

पलामू में वज्रपात से दो बच्चों की मौत हो गई है, दोनों पेड़ के नीचे खेल रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. पुलिस ने दोनों मासूम बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के जांजो के आजाद टोला में खरगु भूइयां के 12 वर्षीय बेटे अरविंद भूइयां और मंटू भूइयां की बेटी चांदनी कुमारी पेड़ के नीचे खेल रहे थे. इसी दौरान वहां वज्रपात हो गई और दोनों बच्चे इसकी चपेट में आ गए. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

दो बच्चों की मौत

हालांकि इस घटना के बाद दोनों के शव को परिजन लेकर पांकी उपस्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए MMCH भेज दिया है. सोमवार को पलामू का तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग ने सोमवार को दोपहर बाद पलामू में वज्रपात बारिश और आंधी की चेतावनी जारी किया था. जारी चेतावनी में लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया था. पेड़ के नीचे और खुले में नहीं रहने की अपील की गई थी.

Last Updated : Jun 13, 2022, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details