पलामू: पलामू रिमांड होम के आहाता को फांद कर दो नाबालिग फरार हो गए हैं. जबकि तीसरा नाबालिग अहाता फांद कर फरार होने की कोशिश में पकड़ा गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की छानबीन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पलामू रिमांड होम से फिल्मी अंदाज में तीन नाबालिग फरार, हत्या और दुष्कर्म मामलों के हैं आरोपी
पलामू रिमांड होम का संचालन सेन्ट्रल जेल के द्वारा किया जाता है. मंगलवार को तीन नाबालिक रिमांड होम का अहाता फांद कर फरार हो गए थे. बाद में एक नाबालिग को पकड़ लिया गया, जबकि दो फरार होने में सफल हो गए. मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने दो बच्चों के फरार होने की पुष्टि की और कहा कि मामले में छानबीन की जा रही है. फरार दोनों नाबालिग को मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़ा था. सभी को रिमांड होम में रखा गया था. फरार होने वाले दोनों नाबालिग दोस्त हैं.
दरअसल, तीनों नाबालिगों ने सबसे पहले शौचालय के पाइप को तोड़ा, उसके बाद पाइप के सहारे छत पर चढ़े और फरार हो गए. घटना के बाद रिमांड होम के कर्मियों ने तत्काल इसकी जानकारी वरीय अधिकारी एवं पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. फरार होने वाले दोनों नाबालिग मेदिनी नगर टाउन थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. दो वर्ष पहले भी पलामू रिमांड होम से बच्चे फरार हुए थे. उसके बाद से रिमांड होम की सुरक्षा में कई बदलाव किए गए थे. रिमांड होम के बाहर पुलिस बल की तैनाती का प्रावधान है.