पलामू के हरिहरगंज में बिहार के दो पशु तस्कर गिरफ्तार, दो ट्रकों में भर कर भैंसों की हो रही थी तस्करी - Palamu News
पलामू में दो पशु तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने हरिहरगंज थाना क्षेत्र से पशु तस्करी करते पकड़ा है. दोनों तस्कर बिहार के रहने वाले हैं. Two cattle smugglers arrested in Palamu.
पलामू: जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 98 पर बने इंटर स्टेट बॉर्डर से दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया (Two cattle smugglers arrested in Palamu) है. दोनों पशु तस्कर बिहार के बक्सर के इलाके के रहने वाले हैं. दोनों पशु तस्कर दो ट्रकों में भरकर भैंस की तस्करी कर रहे थे. ट्रकों में 19 भैंस भरे हुए थे. गिरफ्तार दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पलामू पुलिस लगातार पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इंटरस्टेट बॉर्डर के साथ-साथ नेशनल हाइवे पर भी निगरानी बढ़ाई है.
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर मवेशियों को लेकर नेशनल हाइवे 98 से गुजरने वाले हैं. इसी सूचना के आलोक में पलामू के हरिहरगंज थाना पुलिस ने इंटर स्टेट बॉर्डर पर सख्ती के साथ चेकिंग अभियान शुरू किया था. इंटरस्टेट बॉर्डर से दो ट्रक गुजर रहे थे पुलिस ने उसे रोका और चेक किया तो उसके अंदर से उन्हें इस भैंसों को बरामद किया गया. पुलिस ने मौके से बिहार के बक्सर के नवानगर थाना क्षेत्र के कडसर के बिहारी यादव और रोहतास के दावत थाना क्षेत्र के शाहपुर के रहने वाले अजीज अंसारी को गिरफ्तार किया.
दोनों ने पलामू पुलिस को बताया कि भक्तों को बिहार से तस्करी कर झारखण्ड के जमशेदपुर के इलाके में ले जाया जा रहा था. ये पिछले कई वर्षों से मवेशियों की तस्करी में शामिल रहे हैं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस को पशु तस्करी में शामिल कुछ और लोगों के नाम मिले हैं जिसके बाद पुलिस तस्करों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाके में छापेमारी कर रही है. पलामू पुलिस पिछले दो वर्ष में 27 से अधिक पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.