झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हुसैनाबाद सीट से 2 करोड़पतियों ने किया नामांकन दाखिल, जानिए संपत्ति का ब्यौरा

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पलामू के हुसैनाबाद विधानसभा सीट से 2 प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. जिसमें महागठबंधन से आरजेडी प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव और NCP प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके साथ दोनों प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा देते हुए शपथ पत्र भी दायर किया है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 11, 2019, 11:16 PM IST

पलामू: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया जारी है. इसके तहत सोमवार को हुसैनाबाद विधानसभा सीट से महागठबंधन के आरजेडी प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव और एनसीपी प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया.

झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हुए महागठबंधन में हुसैनाबाद विधानसभा सीट आरजेडी के खाते में गई है. इस सीट से आरजेडी प्रत्याशी संजय कुमार सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. चित्तौड़गढ़ के नाम से मशहूर हुसैनाबाद विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव को विरासत में करोड़ों की संपत्ति मिली हैं. संजय कुमार सिंह यादव हुसैनाबाद से 2000 में विधायक भी रह चुके हैं.

विधानसभा चुनाव के लिए संजय सिंह यादव सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के दौरान शपथ पत्र में आरजेडी प्रत्याशी ने अपनी पूरी संपत्ति का ब्यौरा देते हुए कुल 12.58 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई है, जबकि इनके ऊपर 2 लंबित मुकदमे हैं. शपथ पत्र के अनुसार संजय कुमार सिंह यादव को विरासत में 12.58 करोड़ रुपए की संपत्ति मिली है, जबकि खुद से 68.18 लाख रुपए की संपत्ति अर्जित किए हैं. शपथ पत्र के अनुसार संजय कुमार सिंह यादव के पास मौजदू संपत्ति में नगद 2 लाख रुपए, पत्नी के पास 50 हजार, जबकि आश्रित के पास 25 हजार रुपए है. इसके आलावा 25 लाख का फिक्स डिपॉजिट, 2 चार पहिया वाहन और 3.70 लाख रुपए के आभूषण है.

हुसैनाबाद विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव के पास करोड़ों के संपत्ति के अलावे जमीन और मकान भी है. वहीं, इनके पास तीन हथियार भी है. शपथ पत्र के अनुसार संजय कुमार सिंह यादव के पास रायफल, रिवाल्वर और एक बंदूक है. जबकि मेदिनीनगर में कृषि योग्य जमीन भी है, जिसकी वर्तमान बाजार कीमत 11 करोड़ रुपए है. इसके अलावा हैदरनगर और रांची में 2 फ्लैट है. जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए है. वहीं, संजय सिंह यादव पर 22.98 लाख रुपए का होम लोन और 32.78 लाख रुपए का पर्सनल लोन भी है.

ये भी पढ़ें:- झारखंड के 15 हजार वारंटियों की तलाश में जुटी पुलिस, चुनाव से पहले जेल भेजने का टारगेट

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुसैनाबाद विधानसभा सीट से NCP प्रत्याशी कमेलश कुमार सिंह से सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान शपथ पत्र में एनसीपी प्रत्याशी ने अपना कुल संपत्ति 6.65 लाख रुपए बताई है. एनसीपी प्रत्याशी कमेलश कुमार सिंह की संपत्ति उनकी पत्नी से कम है. शपथ पत्र के अनुसार कमलेश सिंह के पास 6.65 लाख रुपए ही नगद है, जबकि उनकी पत्नी के पास 17.80 लाख रुपए हैं. कमलेश कुमार सिंह 2005 में हुसैनाबाद विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर मधु कोड़ा की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. वहीं, 2009 में कमलेश कुमार सिंह की जगह उनकी पत्नी मधु सिंह ने चुनाव लड़ा था.

ये भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री रघुवर दास 6ठी बार जमशेदपुर पूर्वी से लड़ेंगे चुनाव, 18 नवंबर को करेंगे नामांकन

कमलेश कुमार सिंह ने सोमवार को हुसैनाबाद विधानसभा सीट से NCP प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान इन्होंने शपथ पत्र के साथ-साथ अलग से संपत्ति का ब्यौरा भी जमा किया है. जिसमें एनसीपी प्रत्याशी पर 3 मामले भी दर्ज हैं, जिसमें से एक आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज है. इसके अलावा कमलेश कुमार सिंह सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और उनका फेसबुक अकाउंट भी है.

एनसीपी प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह के शपथ पत्र के अनुसार उनकी कुल चल-अचल संपत्ति करोड़ों में है. कमेलश कुमार सिंह के पास 6.65 लाख रुपए नगद, उनकी पत्नी मधु सिंह के पास 17.80 लाख रुपए नगद है, जबकि बैंक खाते में 26.97 लाख रुपए हैं. कमलेश कुमार सिंह और उनकी पत्नी के पास एक-एक चार पहिया वाहन भी है. वहीं, मेदिनीनगर के हमीदगंज और बेतला में जमीन और रांची में फ्लैट है, जबकि पत्नी मधु सिंह के पास रांची, हुसैनाबाद में जमीन और मेदिनीनगर, रांची में घर है. कमलेश कुमार सिंह के पास 40 लाख रुपए की अर्जित और 50 लाख रुपए के करीब विरासत में मिली संपत्ति है. वहीं, पत्नी के पास 1.74 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है. फिलहाल कमलेश कुमार सिंह के आय का मुख्य श्रोत कृषि और सरकार से मिलने वाली पेंशन है, जबकि उनकी पत्नी व्यवसायी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details